मजदूर भाइयो एक हो , मजदूर एकता जिंदाबाद

हमारा उद्देश्य मजदूरों को उनका हक़ और न्याय दिलाने के साथ-साथ श्रमिक और प्रबंधन के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करना है |

कच्छ मजदूर संघ हमेशा मजदूरों के संग

हमारा उद्देश्य मजदूरों को उनका हक और न्याय दिलाने के साथ साथ उनको उनके अधिकारों के प्रति जागृत करना है |

previous arrow
next arrow
Slider

माननीय अध्यक्ष महोदय का संदेश

|| हैं हमारा अटल संकल्प , मजदूरों को मिले वाजिब हक़ ||

प्रिये मजदूर भाइयों गुजरात प्रान्त के कच्छ जिला जो की आज पुरे विश्व में उधोग के हब के रूप में स्थापित हो चुका है | आज यह पुरे भारतवर्ष का सबसे विकसित औधोगिक नगरी बन चुका है | विशेष आर्थिक क्षेत्र में हजारो कंपनीयाँ स्थापित हो चुके हैं |कच्छ की पहचान पुरे विश्व स्तर पर औधोगिक विकास के रूप में स्थापित हो चुकी हैं |लेकिन दुसरे तरफ देखे तो इस विकास में महती भूमिका निभाने वाले श्रमिक वर्ग उपेक्षित हो रहे हैं , उनको उनके हक़ की भी प्राप्ति नही हो रही हैं , दिन ब दिन उनका शोषण बढ़ रहा हैं , जहाँ एक ओर सरकार श्रमिको की उत्थान की बाते चुनावी सभा में करके बड़े बड़े वादा करती है वहीँ उधोगपति सरकार से ही संरक्षण प्राप्त कर सरकार द्वारा ही बनाये गये नियमो की अवहेलना बिना किसी डर का कर रही हैं | कच्छ के इस औधोगिक विकास के सहयोगी ही यहाँ उपेक्षित और अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है |

|| जिन हाथों ने अपनी सर्वस्व देकर विकास का पैमाना दिखलाया, जिस मानव ने पसीना बहाकर तुम्हे अमृत का स्वाद चखाया , वहीं हाथ आज जकड़े है शोषण और बदहाली की जंजीरों से , वाह रे व्यवस्था मजदूरों के पसीने का क्या मोल चुकाया ||

मजदूर भाइयों इस शोषण से मुक्ति पाने और अपने हक़ और अधिकार को प्राप्त करने का एक ही रास्ता है “एकता” , जब कही भी अत्याचार की परकाष्ठा अपने चरम पर पहुंची है तो इस पर सांगठनिक एकता के जरिये विजय प्राप्त किया गया है | हमारा मजदूर संघ पिछले पंद्रह सालो. से आपलोगों के बीच आपके हक़ और हकूक की लड़ाई में संघर्ष कर रही है ,और काफी हद तक हम अपने उद्देश्यों में सफल रहे है |

संघ से जुड़े और मजदूर एकता को मजबूत करे

हमारे संगठन से जुड़े क्योकि हम ” आपको आपके हक़ , न्याय और सामाजिक उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है

पहला कारण

हम श्रमिको के समस्याओ का शीघ्र निदान कर उनको उनका हक़ दिलाने हेतु कृतसंकल्पित रहते है

दूसरा कारण

हम श्रमिको को उनके समस्याओ के निदान के साथ साथ उनके आर्थिक और व्यक्तिगत विकास के लिए पिछले पंद्रह सालो से तत्पर हैं |

तीसरा कारण

हमारा संगठन कच्छ में कार्यरत सामान्य मजदूरों के हक़ एवं अधिकार के रक्षा हेतु एकमात्र विश्वसनीय संगठन हैं |

Photo Gallery

View All

Video Gallery

View All

News

Read More

Majdoor Buletin

Read More

संघ के स्तंभ विचारक

हमरा उद्देश्य मजदूरों को उनका हक और न्याय दिलाने के साथ साथ उनको उनके अधिकारों के प्रति जागृत करना है |

” बैशाखी धुप, माघ का पाला, तेरे लिए एक जैसे, दीं हीन मजदूर, विस्मित हूँ मैं, कितना कठिन है तेरा जीवन ”
बाबा नागार्जुन
महान कवि और विचारक

” किसी को अतीत से सीखना चाहिए, लेकिन अतीत में नहीं रहना चाहिए। मेरी चिंता है कि भविष्य को देखना, अतीत  सीखना और वर्तमान के साथ सौदा करना है। 

जॉर्ज फर्नांडिस
मजदूर नेता और पूर्व रक्षा मंत्री
” विश्मित हूँ , स्तब्ध हूँ ,तुम्हारे हालातो पर विचलित हूँ, विकास के वाहक मजदूर हो तुम ,लेकिन मजबूर क्यों ,आओ अपनी हक़ पाए ,तुम्हारे साथ मैं भी संकल्पित हूँ “
संतोष मिश्रा
अध्यक्ष, श्री कच्छ जनरल मजदूर संघ

साल से कार्यरत

से अधिक सदस्य

से अधिक समस्या का समाधान

से अधिक सामाजिक कार्यक्रम

हमारी  सहायक संस्थाएँ

हमारी ये अंगीभूत संस्थाएँ मजदूरों के आर्थिक,सामाजिक,एवं उनके बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए निरंतर क्रियाशील हैं

शांति को-ओपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड

मजदूरों के आर्थिक समस्याओं जैसे सूदखोरों द्वारा लुटे जाने, इत्यादि से बचाने के लिए मजदूर संघ के द्वारा संचालित शांति को-ओपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड का उद्देश्य मजदूरों के कमाई का सुरक्षित बचत एवं सस्ते ब्याज-दरों पर ऋण उपलब्ध करवाकर उनका आर्थिक उत्थान करना हैं |

शांति विद्यापीठ

श्रमिको के बच्चों के बिच शिक्षा का अलख जगाने हेतु यह प्राथमिक विद्यालय मजदूर संघ के अंगीभूत संस्था ब्रह्म विलीन शांति फाउन्डेशन के अधीन संचालित है, इसका मुख्य उद्देश्य श्रमिको के बच्चों को उचित शिक्षा देकर उन्हें समाज के मुख्य धरा में लाकर उनका नैतिक विकास करना हैं |